पटना:राजधानी पटना (Patna) में राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने किया. एक पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के उत्तर बिहार के करीब 22 जिलों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. बिहार में पंचायत चुनाव और दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी का यह प्रशिक्षण शिविर अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:आज से RJD का प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण, पार्टी पदाधिकारियों को सिखाए जाएंगे सियासी दांव पेंच
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के बाद बारी-बारी से सभी जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों से मिल रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत कुमार मंडल ने बताया कि हमारी पार्टी हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए यह प्रशिक्षण शिविर महत्वपूर्ण है क्योंकि तमाम वरिष्ठ नेता उन्हें पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जनता के बीच सही तरीके से पहुंचाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.