बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद का प्रशिक्षण शिविर: चुनाव की तैयारियों के टिप्स दे रहे वरिष्ठ नेता - RJD training camp

पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर राजद का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें उत्तर बिहार के करीब 22 जिले के पार्टी के पदाधिकारी और नेता शामिल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

प्रशांत कुमार मंडल प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल
प्रशांत कुमार मंडल प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल

By

Published : Oct 4, 2021, 2:12 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) में राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने किया. एक पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के उत्तर बिहार के करीब 22 जिलों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. बिहार में पंचायत चुनाव और दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी का यह प्रशिक्षण शिविर अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:आज से RJD का प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण, पार्टी पदाधिकारियों को सिखाए जाएंगे सियासी दांव पेंच

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के बाद बारी-बारी से सभी जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों से मिल रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत कुमार मंडल ने बताया कि हमारी पार्टी हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए यह प्रशिक्षण शिविर महत्वपूर्ण है क्योंकि तमाम वरिष्ठ नेता उन्हें पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जनता के बीच सही तरीके से पहुंचाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

देखें वीडियो

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों और लालू यादव के विचारों के बारे में पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी दी जा रही है ताकि वे जनता के बीच जाकर राष्ट्रीय जनता दल के विचार और हमारे महापुरुषों के सिद्धांतों को जन-जन तक सही तरीके से पहुंचा सकें. प्रशांत मंडल ने बताया कि दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और इसके लिए हम हर समय तैयार हैं.

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रशिक्षण शिविर का यह दूसरा चरण है. जिसमें उत्तर बिहार के सभी जिलाध्यक्ष और प्रधान महासचिव के साथ सभी प्रखंड अध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्ष भाग ले रहे हैं. इससे पहले 21 और 22 सितंबर को पहले चरण में दक्षिण बिहार के तमाम पार्टी पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ था. दूसरे चरण में भी शुरुआत तेजस्वी यादव के हाथों और पांच अक्टूबर को लालू प्रसाद के भाषण के साथ शिविर का समापन होगा.

ये भी पढ़ें:'तेजस्वी वाली RJD' की नयी रणनीति, पंचायत चुनाव पहली चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details