बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के कारण RJD का प्रशिक्षण शिविर रद्द - RJD training camp canceled

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना वायरस के कारण आज होने वाले RJD के प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया है.

RJD
RJD

By

Published : Mar 14, 2020, 7:48 AM IST

पटना:देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए तेजस्वी यादव ने भी राजगीर में आज से शुरू होने वाले प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया है.

तेजस्वी यादव ने दी जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों एवं विधायकों को यह सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर कन्वेन्शन सेंटर का प्रशासनिक अनुमति रद्द किए जाने के कारण राजगीर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर स्थगित किया जाता है. सभी साथी लौट आएं.

भारत में अब तक कोरोना से दो मौत
बता दें कि इस समय कोरोना वायरस लगभग 117 देशों में फैल चुका है. भारत के अधिकांश राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. 12 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के कारण दो मौत हो चुकी है. वहीं, 81 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारे भी इससे निपटने के लिये अलग-अलग कदम उठा रही हैं.

इसे देखते हुए बिहार सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है:

  • बिहार में स्कूल, कॉलेज, और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
  • हालांकि सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगे.
  • बिहार में सिनेमा हॉल, पार्क और चिड़ियाघर भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
  • राज्य सरकार ने बिहार दिवस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है.
  • पीएमसीएच में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.
  • सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑल्टरनेट डे पर ऑफिस आने का निर्देश दिया गया है.
  • बिहार में होने वाले 2333 पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details