बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने तेजस्वी यादव से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर किया जारी, कहा- झांसे में फंसने से बचें

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने नेता और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आम लोगों के संपर्क करने के लिए तीन नंबर जारी किए है. ऐसा इसलिए कि भोली जनता को कोई उपमुख्यमंत्री से संपर्क कराने के नाम पर गुमराह कर ठगी का शिकार नहीं बना सके. ये हैं वे तीन नंबर

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से संपर्क के लिए बताए ये 3 नंबर
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से संपर्क के लिए बताए ये 3 नंबर

By

Published : Sep 2, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 1:54 PM IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने आम लोगों के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नंबर ( Tejashwi Yadav Phone Number) जारी किए हैं. साथ ही इस बात के लिए आगाह किया है कि वे फर्जी नंबरों से बचें. राजद की तरफ से खुद इस बात की तस्दीक राजद के ऑफिशियल फेसबुक पेज (RJD official Facebook page) पर पोस्ट करके की गई है.

ये भी पढ़ें :-तेजस्वी यादव के डिप्टी CM बनते ही कार्यकर्ताओं में खुशी, तेज-तेजस्वी जिंदाबाद के लगाए नारे

तेजस्वी यादव का मोबाइल नंबर :पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नंबर को लेकर काफी उलटफेर की खबरें सामने आ रही थीं. जिसके बाद खुद राजद ने ये कदम उठाते हुए डिप्टी सीएम के आधिकारिक नंबर को जारी किया है. फेसबुक पर दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित तीन नम्बर ही राष्ट्रीय जनता दल या तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ने के लिए आधिकारिक रूप से निर्धारित किए गए हैं. ये नम्बर 9334302020, 9122999324, 9334302003 हैं.

किसी के झांसे में आने से बचने की सलाह : पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि इनके अलावा अपने आप को राष्ट्रीय जनता दल या तेजस्वी यादव का मोबाइल नम्बर बताने वालों से जुड़ने से बचें. अलग-अलग नम्बरों से लोग इस तरह का दावा कर रहे हैं. ऐसे किसी भी झांसे में फंसने से बचें. ये आपकी निजता या सुरक्षा के लिए खतरा ही हो सकता है. किसी ऑनलाइन फ्रॉड या अफ़वाहबाज़ी का भी आपको शिकार बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :-बिहार में RJD हुई सबसे बड़ी पार्टी, AIMIM के चारों विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे तेजस्वी

Last Updated : Sep 2, 2022, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details