पटनाः बिहार में नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष और विपक्ष में सभाएं हो रही है. जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के बड़े-बड़े दिग्गज नेता जनता के साथ संवाद कर रहे हैं. गुरुवार को जहां कानून के पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह ने सभा किया. वहीं, दूसरी तरफ इसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद भीड़ को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी ने दावा किया है कि तेजस्वी के सभा में अधिक भीड़ रही.
आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने दावा करते हुए कहा कि अमित शाह से ज्यादा तेजस्वी की सभा में जनता पहुंची. उन्होंने बताया कि गया में भी 2 दिन पहले योगी आदित्यनाथ की सभा के मुकाबले तेजस्वी की जनसभा में लोगों की भीड़ ज्यादा थी. वहीं, गुरुवार को भी किशनगंज में तेजस्वी की सभा में ज्यादा भीड़ रही. आरजेडी नेता ने दावा किया कि वैशाली में गृह मंत्री अमित शाह की सभा में भीड़ कम रही.