पटना :देशव्यापी लॉकडाउन के बीच संविधान निर्माता अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को देशभर में मनाई जाएगी. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कोई भी अंबेडकर जयंती मना सकता है. वहीं, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पटना स्थित राज्य कार्यालय में भी अंबेडकर जयंती का आयोजन होगा.
लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंबेडकर जयंती मनाएगी RJD - rjd to celebrate ambedkar jayanti
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि आरजेडी नेता 14 अप्रैल को प्रखंड, जिला एवं राज्य कार्यालयों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर साहेब की जयंती के अवसर पर इनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करेंगे.
मृत्युंजय तिवारी
तैल चित्र पर करेंगे माल्यार्पण
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि आरजेडी नेता 14 अप्रैल को प्रखंड, जिला एवं राज्य कार्यालयों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर साहेब की जयंती के अवसर पर इनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इस दौरान आरजेडी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे.