बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप ने कहा- बंद करो रजनीगंधा तुलसी.. तो ट्विटर पर यूजर्स बोले- रहम कीजिए - बिहार में गुटखा बैन

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार में गुटखा बैन करने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में गुटखा बैन करने की मांग की. उनके ट्वीट पर काफी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

RJD MLA Tej Pratap Yadav
RJD MLA Tej Pratap Yadav

By

Published : Apr 13, 2022, 11:22 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 12:45 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) ने अब नए अभियान की शुरुआत की है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तर्ज पर अब वे भी समाज सुधार यात्रा निकालेंगे. तेजप्रताप यादव ने बिहार में गुटखा बैन (Gutkha Ban in Bihar) करने की मांग की है. उन्होंने अपने आवास पर छात्र जनशक्ति परिषद की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया औऱ यहां पान मसाला का विरोध करते हुए एक के बाद एक कई डिब्बों को जमीन पर फेंककर कुचल दिया.

ये भी पढ़ें:रजनीगंधा-तुलसी खाने की है आदत तो ये वीडियो मत देखिए, दिल टूट जायेगा

उससे पहले उन्होंने गुटखा पर रोक लगाने को लेकर एक ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'नीतीश चाचा ये दारूबंदी बहुत हुई, अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये. कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे. मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी. तेजप्रताप का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स मजेदार कमेंट्स (Funny comments of users) कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा है कि 'फुल सपोर्ट तेजू भैया आपको, अब सिर्फ विमल खाउंगा.

ऋषिकेश नामक एक यूर्जर ने लिखा है, 'वो बिहार वाले हैं. सब कुछ भी बैन कर दिया तो घर पर बनाएंगे.

राणा निशांत सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है, 'तेजू भैया गुटखाखोर गैंग के निशाने पे आने वाले हैं, कदमों में दुनियां आए या ना आए गुटखा का पीक जरुर आ जाएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अगर पुड़िया बंद हो गए तो तुम क्या खा के थूकोगे पटना की सड़कों पे??

तेजप्रताप यादव के ट्वीट पर मीम भी शेयर किये जा रहे हैं. हालांकि कई लोगों के विषय वस्तु की गंभीरता के मुताबिक भी कंमेंट किया है.

ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश को तेजप्रताप का चैलेंज: 'चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई.. अब जरा ये भी बंद करके दिखाएं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 13, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details