पटना: बिहार में प्रवासी मजदूरो भारी तादाद में लगातार वापस आ रहे हैं. केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक सभी मजदूरों को 21 दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. कई केंद्र पर से कुव्यवस्था को लेकर लगातार खबरें आ रही है. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष से लेकर पूरा विपक्ष सरकार पर लगातार हमला भी बोल रही है.
'मजबूर होकर हंगामा कर रहे मजदूर'
इसको लेकर राजद ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है. क्वारंटीन केंद्र पर मजदूरों के हंगामा और भागने को लेकर राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रवासी बिहारियों के लिए बनाए क्वारंटीन केंद्र पर कुव्यवस्था अपने चरम पर है. केंद्र पर मजदूरों के लिए रहने से लेकर खाने की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से मजदूर मजबूर होकर हंगामा कर रहे हैं.
'बाहर से अपने घर आने वाले हताश-परेशान'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ' एक तो वैसे ही बाहर से आने वाले लोग पहले से हताश और परेशान हैं. दूसरी ओर राज्य सरकार उनकी और परेशानी बढ़ा रही है'. उन्होंने कहा कि मजदूरों को रखे जा रहे क्वारंटीन सेंटर को लेकर सरकार केवल दावे कर रही है. यही वजह है कि मंगलवार को पटना जिला अंतर्गत पंडारक में प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि जब मजदूरों को सही तरीके से खाना नहीं मिल रहा था.
'परेशान लोगों को और परेशान न करे सरकार'
राजद नेता ने कहा कि सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. यह हम भी मानते हैं. लेकिन सरकार को चाहिए कि वे कम से कम पहले से परेशान लोगों को और परेशान ना करें. राजद नेता ने दावा किया कि विपक्ष लगातार सहयोग के लिए हाथ बढ़ा रही है. हम लोग लगातार लोगों की सहायता करने में लगे हुए हैं.