पटना:आरजेडी ( RJD ) ने बीजेपी और जेडीयू पर जमकर हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन से रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की आखिरी इच्छा को लेकर सत्ताधारी दलों पर बोला. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि एक साल बाद भी रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छा तो पूरी नहीं हुई, लेकिन उनके लिखे पत्र को आरजेडी से इस्तीफा साबित करने की साजिश बीजेपी और जेडीयू ने जरूर की. पार्टी प्रवक्ता ने दावा किया कि रघुवंश बाबू ने अपनी मौत को नजदीक देख लालू यादव को ऐसा पत्र लिखा था.
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी और जदयू सिर्फ झूठ बोलते हैं और साजिश रचते हैं. राजद नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने रघुवंश बाबू के लिखे पत्र को राजद से इस्तीफा साबित करने की साजिश बीजेपी और जदयू की है जबकि रघुवंश बाबू ने कभी राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- सभी दलों के नेताओं ने रघुवंश बाबू को दी श्रद्धांजलि, तेजस्वी बोले- उनकी आखिरी इच्छा पूरी करे सरकार
चितरंजन गगन ने कहा कि दरअसल रघुवंश प्रसाद सिंह को अपनी मौत का एहसास हो गया था. इसी वजह से उन्होंने लालू यादव को पत्र लिखकर कहा था कि 32 सालों तक आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब और नहीं.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुछ समस्याओं का जिक्र किया था और उन्हें दूर करने की मांग बिहार सरकार से की थी लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया गया. चितरंजन गगन ने मांग किया कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार अपने पाप का प्रायश्चित करें और रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छा पूरी करें.
ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी यादव- 'सरकार लगवाए रघुवंश-रामविलास की प्रतिमा, जयंती पर हो राजकीय समारोह का आयोजन'