बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'यूपी से नीतीश के चुनाव लड़ने की चर्चा से ही डर गई है BJP..' राजद का बीजेपी पर निशाना - राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा होने लगी है. इसपर आरजेडी ने बीजेपी के तंज पर पलटवार किया और कहा कि इसकी चर्चा मात्र से ही बीजेपी में घबराहट होने लगी. पढ़ें पूरी खबर-

मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता
मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

By

Published : Aug 3, 2023, 4:23 PM IST

मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चर्चा तेज है कि वह उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा मुख्यमंत्री को लेकर हो रही है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबराहट में आ गयी है.

ये भी पढ़ें- Mission 2024: UP की फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार? BJP बोली- 'हार के डर से बिहार छोड़ रहे हैं CM'

''भाजपा के कुछ नेता कहते हैं कि बिहार में वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, क्योंकि जनता उनके साथ नहीं है. यह उनकी भूल है. केंद्र में सत्ता उसी को मिलता है जो उत्तर प्रदेश और बिहार के चुनाव में कामयाब होता है. इंडिया गठबंधन की रणनीति जो है उसके तहत बिहार और यूपी में एनडीए को परास्त करना है. इंडिया ही जीतेगा.'' -मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

इस बार 'इंडिया' की जीत होगी: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि इस बार जनता इंडिया गठबंधन के साथ है. इन दो राज्यों में हम लोग भाजपा को पूरी तरह से पटकनी देने के लिए तैयार हैं. राज्य की जनता भी हमारे साथ है, चाहे वह बिहार हो, उत्तर प्रदेश हो. ये सब लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजों की पार्टी है. इस बार दोनों राज्यों में इंडिया गठबंधन का ही चलने वाला है. यह कारण है कि भाजपा के लोग बौखलाहट में आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं. लेकिन जनता सब जानती है, समय आने पर इन्हें इस बार सबक सिखाएगी.


'पीएम मोदी की जीत पर भी हार का संकट' : जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी के नेता बिहार से नीतीश जी को चुनाव लड़ने का चैलेंज किया है, इसको लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह विपक्षी दल एकजुट हुए हैं, इस बार वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर भी प्रधानमंत्री को सोचना होगा. उनकी जीत पर हार का खतरा मंडराने लगेगा. वहां भी, जनता इंडिया गठबंधन को वोट करेगी.

बीजेपी ने कसा था तंज: हालांकि बीजेपी ने नीतीश कुमार के यूपी से फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की वजह को हार का डर बताया है. बीजेपी ने कहा है कि सीएम नीतीश को हार का डर सता रहा है इसलिए मुख्यमंत्री बिहार छोड़ रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दाल नहीं गलने वाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details