बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना विस्फोट पर RJD ने साधा निशाना, कहा- सरकार की नाकामियों का नतीजा, बढ़ गया संक्रमण - corona virus Infection in bihar

पटना समेत कई जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस फैसले का आरजेडी ने स्वागत किया है. वहीं, पार्टी ने सरकार पर निशाना भी साधा है.

चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता
चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता

By

Published : Jul 8, 2020, 9:49 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को लॉकडाउन लगाने की छूट दी है. पटना डीएम ने 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय जनता दल ने इस फैसले का स्वागत किया है. लेकिन यह भी कहा है कि कोरोना का तेजी से फैलता संक्रमण बिहार सरकार की नाकामियों का नतीजा है.

पटना जिला अधिकारी कुमार रवि ने 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है. पटना में लॉकडाउन की घोषणा पर राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि इसकी जरूरत पहले से महसूस की जा रही थी. लेकिन बिहार में संक्रमण जितनी तेजी से फैला है. इसके पीछे पूरी तरह से बिहार सरकार की नाकामी है.

चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता

सिर्फ 7 हजार टेस्ट- चितरंजन गगन
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. नेता प्रतिपक्ष ने जब यह मांग उठाई कि रैपिड टेस्टिंग होनी चाहिए, उसके बाद मुख्यमंत्री ने भी घोषणा की थी कि हर दिन 10 हजार टेस्ट किए जाएंगे. लेकिन अब तक बमुश्किल 7 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो पा रहे हैं. अगर टेस्ट सही तरीके से हो तो यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा.

चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता

लचर है स्वास्थ्य व्यवस्था- आरजेडी
चितरंजन गगन ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में पूरी तरह फेल्योर साबित हुई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था बिहार में पूरी तरह चरमरा चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण के लिए बने अस्पतालों में भी व्यवस्था सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details