बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने NDA के चुनाव प्रचार पर कसा तंज, कहा- जनता इस बार करेगी सत्ता परिवर्तन - नीतीश कुमार

शिवचंद्र राम ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में गरीब, असहाय, मजदूर और निचले तबके के लोगों को न्याय मिलता था. वहीं, आज राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं. आए दिन चोरी, हत्या और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं.

Patna
Patna

By

Published : Jun 13, 2020, 1:04 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में आरजेडी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आरजेडी ने कहा कि एक तरफ देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं, दूसरी तरफ नीतीश कुमार और बीजेपी के नेता चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.

'लालू यादव का शासन स्वर्णिम काल'
आरजेडी नेता सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि जनता कोरोना संकट काल में परेशान है. वहीं, एनडीए चुनाव के लिए रैली कर रही है. जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष लगातार 15 साल बनाम 15 साल की बात कर रहा है. लेकिन उन्हें नहीं पता कि लालू यादव के शासन के 15 साल स्वर्णिम काल थे.

देखें रिपोर्ट

भ्रम में डाल रहे लोगों को
शिवचंद्र राम ने कहा कि लालू यादव के शासन काल में गरीब, असहाय, मजदूर और निचले तबके के लोगों को न्याय मिलता था. वहीं, आज राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं. आए दिन चोरी, हत्या और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ विकास की बात कर लोगों को भ्रम में डाल रहे हैं.

सत्ता से बाहर करेगी जनता
आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आज सत्ता पक्ष के विधायक की बात अफसर नहीं सुनते हैं. ऐसे में वे गरीब की बात क्या सुनेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कितना भी खुद को विकास पुरुष के रूप में प्रचारित करें लेकिन जनता के सामने उनकी सच्चाई आ चुकी है. शिवचंद्र राम ने कहा कि इस बार जनता ने इनको सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details