बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद सुप्रीमो लालू यादव की वर्चुअल मीटिंग से कार्यकर्ताओं में उत्साह - RJD MEETING

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने करीब 3 साल बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति में वापसी की है. इसी क्रम में लालू यादव अपने कार्यकर्ताओं से 9 मई को वर्चुअली जुड़ेंगे. इस दौरान वे अपने कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

पटना
लालू यादव करेंगे वर्चुअल मीटिंग

By

Published : May 8, 2021, 8:06 AM IST

Updated : May 8, 2021, 1:40 PM IST

पटना :राजद सुप्रीमो लालू यादव 9 मई को दोपहर दो बजे अपनी पार्टी के सभी सांसदों, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश अध्यक्ष, एमएलसी, पदाधिकारी, प्रवक्ताओं और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग करेंगे. यह वर्चुअल मीटिंग काफी अहम है. दरअसल, लालू तीन वर्ष बाद जेल से छूटने पर पहली बार पार्टी की बैठक को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें :सरकार की जनता के साथ गद्दारी, कोविड से भी बड़ी महामारी : लालू

तीन वर्ष बाद जमानत पर आये हैं लालू यादव
मालूम हो कि लालू यादव तीन वर्ष के बाद जमानत पर बाहर हैं. वे दिल्ली के एम्स अस्पताल से अपना इलाज कराकर दिल्ली में ही अपनी बड़ी बेटी मिसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. आपको बता दें कि स्वास्थ्य कारणों से लालू यादव बेटी के घर पर रह रहे हैं.

कार्यकर्ताओं में उत्साह

मीटिंग को लेकर उत्साहित हैं कार्यकर्ता
राजद के विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुजय यादव कहते हैं कि हम बैठक का इंतजार कर रहे हैं जो निश्चित तौर पर उत्साहवर्धक का काम करेगा. यह काफी यादगार दिन रहेगा. लालू यादव का नाम सुनकर ही कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह बढ़ जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि लालू जी हम सभी से एक साथ जुड़ेंगे और सभी से फीड लेकर सुझाव देंगे. जल्द ही लालू जी फिर से राजनीति में सक्रिय होंगे. पार्टी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कहते हैं कि जब से लालू यादव के वर्चुअल मीटिंग का ऐलान सुना है, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. उनके फिर से राजनीति में सक्रिय होने से पार्टी और मजबूत होगी.

हालांकि, लालू यादव की इस बैठक से बिहार की राजनीति में क्या बदलाव आयेगा, यह तो अभी से नहीं कहा जा सकता पर लालू यादव के आने पर विपक्ष को एक सशक्त नेता फिर से मिल गया है.

Last Updated : May 8, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details