पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल से बाहर आते ही राजनीति में पूरी तरह सक्रिय दिख रहे है. लालू प्रसाद रविवार को अपने विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक भी करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- BJP से बोले लालू- 'नीतीश के इस राज का कोई नामकरण नहीं करना'
इस बीच, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा का नाम लिए बिना निशाना साधा है. उन्होंने सरकार की गद्दारी को कोरोना से ज्यादा खतरनाक बताया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को सतर्क करते हुए लिखा, '' सरकार की जनता के साथ गद्दारी कोविड से भी बड़ी महामारी है.''