पटना/रांची: आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav Referred From Ranchi RIMS To delhi AIIMS) की तबीयत ठीक नहीं है. बताया जा रहा है कि लालू यादव का क्रिएटनीन लेवल बढ़ गया है. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लालू यादव के वर्तमान स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर (एम्स. दिल्ली) रेफर करने की अनुशंसा जेल प्रशासन से की थी. लालू को बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली भेज दिया गया है.
पढ़ें- सजा सुनाए जाने के वक्त बेहद चिंतित थे लालू, जानिए CBI कोर्ट ने किस पर लगाया 2 करोड़ का जुर्माना
लालू यादव को किया गया एम्स रेफर:लगभग साढ़े 6 बजे लालू यादव को रांची एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया. अपने बीमार पिता लालू यादव को रांची से दिल्ली (Ranchi To Delhi) ले जाने के लिए उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) विशेष हेलीकॉप्टर से दिल्ली से रांची पहुंची थी. इससे पहले 5 बजकर 20 मिनट पर लालू यादव को रिम्स से एंबुलेंस से एयरपोर्ट के लिए भेजा गया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
बोले आरजेडी कार्यकर्ता- 'जल्द ठीक होंगे लालू':राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि लालू यादव एक जुझारू नेता है और वह किसी भी परिस्थिति में खुद को मजबूत रख सकते हैं. इसी उम्मीद के साथ उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया है और लालू यादव के सभी कार्यकर्ताओं को यह उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर हमारे बीच पहुंचेंगे. वहीं लालू यादव को देखने पहुंचे समर्थकों ने कहा कि लालू यादव उनके नेता हैं और वह स्वस्थ रहेंगे तो उनकी सारी जनता भी स्वस्थ रहेगी.