राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ला रवाना पटनाःराजद सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली जा रहे हैं. कुछ दिन पहले भी वह दिल्ली गए थे. दो-तीन दिनों के बाद पटना लौट गए थे. पटना लौटने पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ेंःLalu Yadav की BJP को दो टूक - 'सौहार्द बिगाड़ना चाह रही बीजेपी लेकिन 2024 में उसका बिगड़ने वाला है'
राहुल गांधी पर क्या बोले? इस बार फिर से वह लालू यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि राहुल गांधी फिर से संसद में दिखने लगे हैं. उनकी सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई है. इसपर लालू यादव ने कहा कि "यह न्याय की जीत हुई है". निश्चित तौर पर इस मामले को लेकर उन्होंने इशारों इशारों भी मोदी सरकार पर भी तंज कसा. साफ-साफ कहा कि न्याय की हमेशा जीत होती है और होती रहेगी.
जल्द बिहार लौटेंगे लालू यादवः मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव रुटीन चेकअप के बाद बहुत जल्द बिहार लौटने वाले हैं. बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले लाल यादव पटना में होंगे. बता दें कि लालू यादव अपने बोलने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके बोलने के स्टाइल का हर कोई फैन हैं. हाल में लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. इसके बाद अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
भाजपा पर लगातार हमलावर : जब से विपक्ष महागठबंधन का I.N.D.I.A का गठन हुआ है तब से लगातार लालू यादव भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. लालू यादव ने कहा था कि विपक्षी एकता को देखर भाजपा वाले घबरा गए हैं. 2024 में भाजपा का सफाया कर देंगे. पटना में आयोजित DSS के कार्यक्रम में लालू यादव ने कहा था कि 2024 में भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है.