वशिष्ठ नारायण सिंह से बातचीत पटनाः राजद सुप्रीमों लालू यादव रविवार को अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. लालू यादव के जन्मदिन पर राजद के सभी नेता खुश हैं. कई ऐसे भी नेता हैं जो लालू यादव के समय मंत्रीमंडल में शामिल रहे हैं. उन्हीं में से लालू यादव के करीबी माने जाने वाले वरीष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह ने लालू यादव को मास लीडर बताया. जन्मदिन के मौके पर लालू यादव को बधाई देते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बात कही.
यह भी पढ़ेंःLalu Yadav Birthday: 76वें जन्मदिन पर लालू ने परिवार के साथ काटा केक, बेटे तेजप्रताप ने इस अंदाज में दी बधाई
पिछड़ों को आवाज दीः वशिष्ट नारायण सिंह ने का कहना है कि लालू प्रसाद यादव वंचितों, गरीबों और पिछड़ों को आवाज देने का काम किया है. लालू प्रसाद यादव में लोगों के साथ कम्युनिकेट करने की प्रभावशाली क्षमता है, जो किसी के पास नहीं है. नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं. सबसे बड़ी खास बात है लालू प्रसाद यादव आज भी बिहार के सबसे बड़े मास लीडर हैं.
"लालू प्रसाद यादव आज भी बिहार के सबसे बड़े मास लीडर हैं. उन्होंने चितों, गरीबों और पिछड़ों को आवाज देने का काम किया है. लालू प्रसाद यादव में लोगों के साथ कम्युनिकेट करने की प्रभावशाली क्षमता है, जो किसी के पास नहीं है. जिन वर्गों की आवाज मुखर नहीं थी लालू प्रसाद यादव ने उनमें आत्मविश्वास भरने का काम किया."-वशिष्ठ नारायण सिंह, लालू यादव के करीबी
लालू यादव को दी बधाईः आज बिहार में महागठबंधन है. जन्मदिन पर लालू प्रसाद यादव को बधाई देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि लालू यादव का संघर्ष का रास्ता लंबा रहा लेकिन सियासी दिमाग का उन्होंने खूब इस्तेमाल किया. लालू प्रसाद यादव में लोगों के साथ कम्युनिकेट करने की प्रभावशाली क्षमता है जो किसी के पास नहीं है. जिन वर्गों की आवाज मुखर नहीं थी लालू प्रसाद यादव ने उनमें आत्मविश्वास भर कर उनका नेतृत्व किया तो वहीं नीतीश कुमार प्लांड वे में समाजवादी सोच के साथ योजनाओं को कार्यान्वित किया है.