पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) का सिंगापुर में इलाज शुरू हो गया है. लालू यादव किडनी की बीमारी की समस्या से जुझ रहे हैं. इसके के लिए वो 10 अक्टूबर की रात सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे. सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज होने के बाद अपना इलाज कराने के लिए लालू यादव सिंगापुर आए हुए हैं. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी अचार्या ने ट्वीट कर लालू के अस्पताल में इलाज करवाते हुए तस्वीर शेयर की है.
ये भी पढ़ें- 'बड़े नसीब वाले होते हैं वो लोग..' बेटियों के साथ सिंगापुर में BEACH पर लालू यादव
सिंगापुर में लालू यादव का इलाज: सिंगापुर में डॉक्टरों से सलाह लेकर लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Yadav Kidney Transplant In Singapore) कराएंगे. चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश के बाद पहले से ही रिलीज किया जा चुका है. आरजेडी सुप्रीमो के साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी सिंगापुर गई हैं. लालू इससे पहले दिल्ली में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए थे.