लालू यादव का ये भाषण सुनकर हो जाएंगे लोट-पोट मुंबई/पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव जब INDIA गठबंधन के मंच पर मुंबई में खड़े हुए तो गर्म होती सियासत हंसी और ठहाकों से खिल-खिला उठी. लोगों के चेहरे पर हंसी तैरती रही. 16 मिनट के भाषण में लालू यादव ने महंगाई, भिंडी-टमाटर, चंद्रयान मिशन, सोलार मिशन, 15 लाख रुपए और ममता के प्रेस कॉन्फ्रेंस से नदारद रहने पर अपने ही अंदाज में न सिर्फ हंसाया बल्कि आम जनता को समझाया. इस दौरान लालू यादव ने अपने इरादे भी सत्ता पक्ष को जता दिया.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav बोले- राहुल गांधी को करेंगे मजबूत, अब I.N.D.I.A. गठबंधन करेगी सीट शेयरिंग
'इसरो के वैज्ञानिकों से अपील मोदी को सूरज पर भेजें': महंगाई के मुद्दे पर लालू यादव ने कहा कि भाजपा के राज में टमाटर का स्वाद ही चला गया. भिंडी जैसी सब्जी भी 60 रुपए किलो बिक रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते लोगों को किचन में मैनेज करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने चंद्रयान मिशन को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. लालू ने इसरो के वैज्ञानिक से अपील की है कि जिस तरह से चंद्रमा पर विक्रम लैंडर को पहुंचाया वैसे ही मोदी को चांद पर भेज दें.
'मैं भी मोदी के झांसे में आ गया' : लालू यादव के बयान पर ठहाका तब और लगा जब उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के झांसे में वो खुद भी आ गए. लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार अफवाह फैलाकर बनी थी. उन्होंने कहा था कि स्विस बैंक से काला धन आएगा तो सभी नागरिकों को 15-15 लाख रुपए मिलेंगे. इसी चक्कर में सभी जनता ने अपना बैंक में अकाउंट भी खुलवाया. लालू यादव ने आगे कहा कि वो भी उनके झांसे में आकर 7 बेटी, 2 बेटा , दो पति-पत्नी कुल मिलाकर 11 अकाउंट खोले थे कि अकाउंट में रुपया आएगा. लेकिन कितना खाते में रुपया आया ये देश की जनता जानती है.
'ममता दीदी कहां हैं..?' : वहीं उन्होंने अपने संघर्षों काल में साथ रहे साथियों को याद करते हुए अचानक ममता दीदी को याद किया. उन्हें गठबंधन की ओर से बताया गया कि ममता दीदी की फ्लाइट होने की वजह से वो चली गईं हैं, तो फिर उन्होंने टीआर बालू के बारे में जानकारी ली. बालू भी फ्लाइट पकड़ने के लिए जा चुके थे. फिर उन्होंने बड़े ही चुटीले अंदाज में कहा कि ''मेरी भी फ्लाइट जा रही है हम भी निकल जाएंगे.'' ये कहते ही ठहाके लगने लगे.
16 मिनट के भाषण में सबकुछ बोल गए लालू : कुल मिलाकर देखें तो लालू यादव का 16 मिनट का भाषण INDIA गठबंधन के आत्मविश्वास को बताता है. लालू यादव ही ऐसे लीडर हैं जिनको सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि INDIA गठबंधन के केंद्र में राहुल गांधी हैं. वो इसी दौरान कहते हैं कि हम सब राहुल जी के हाथों को मजबूत करेंगे. इस बयान का हर कोई मतलब निकाल सकता है.
मुंबई में आईएनडीआईए की बैठक खत्म : बता दें कि मुंबई में INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में कई अहम सहमति बनी, जैसे 13 सदस्यी कॉर्डिनेशन कमेटी के नाम की घोषणा हुई. हालांकि संयोजक कौन होगा इसपर कोई चर्चा नहीं हुई. न ही गठबंधन के लोगो और झंडे पर कोई चर्चा हुई. अगली बैठक भी INDIA की तरफ से प्रस्ताविक की जा चुकी है.