बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने देवघर रवाना हुए लालू-राबड़ी, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे मुलाकात - RJD Supremo Lalu Prasad Yadav

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए देवघर रवाना हो गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी हैं. इससे पहले लालू यादव ने सोनपुर मंदिर में जाकर अभिषेक किया था. पढ़ें पूरी खबर..

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 1:30 PM IST

देवघर रवाना हुए लालू राबड़ी

पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए देवघर रवाना हुए. जहां दोनों मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे. लालू के साथ राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव भी रवाना हुए हैं. देवघर में लालू यादव के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने की भी खबर है.

ये भी पढ़ें- Hajipur News: बाबा हरिहरनाथ मंदिर में लालू यादव ने किया रुद्राभिषेक, पत्नी राबड़ी देवी ने भी साथ में की पूजा-अर्चना

देवघर रवाना हुए लालू यादव: लालू यादव देवघर जा रहे हैं, इसको लेकर वहां के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जो खबर आ रही है, उसके अनुसार देवघर के क्षेत्र के जितने भी राजद के नेता हैं, सबने उनके आगमन को लेकर पूरी तैयारी की है. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. लालू प्रसाद यादव वहां जाकर कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मिलेंगे और एक बैठक भी करेंगे.

लालू कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक: देवघर में आरजेडी सुप्रीमो का राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी होनी है. खबर यह भी आ रही है कि झारखंड राजद के जितने भी बड़े नेता हैं, वह भी देवघर पहुंच चुके हैं. जो लालू यादव के पहुंचने के बाद उनका स्वागत करेंगे. इसको लेकर भी तैयारी की जा चुकी है.

हाल में किए थे थावे में माता के दर्शन: किए बता दें कि लालू यादव बीते कुछ दिनों से लगातार मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. देवघर जाने से पहले लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज स्थिति अपने पैतृक गांव फुलवरिया गये थे. इस दौरान उन्होंने थावे मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की थी. वहीं, थावे मंदिर जाने के कुछ दिन बाद सीएम ने सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ के मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details