आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पटना:बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Education Minister Professor Chandrashekhar) के रामचरितमानस पर दिए बयान के बाद से बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीचराष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कमंडल के आगे मंडल हार नहीं मानेगा. जगदानंद सिंह के बयान देते वक्त प्रो. चंद्रशेखर भी उनके साथ मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas spreads hatred: शिक्षा मंत्री के विवादित बयान के खिलाफ बेगूसराय कोर्ट में परिवाद दायर
"संयोग से हमारे चंद्रशेखर भाई भी यहां पर हैं. जो राह समाजवादियों ने हमें बताई हैं. उस पर आज भी चलने का काम कर रहे हैं. आज विषय उठ गया है. आज हमलोग उस विषय को छेड़ना नहीं चाहते हैं, लेकिन एक लाइन में जरूर कहूंगा कि, चंद्रशेखर जी आश्वस्त रहिये, पूरा राष्ट्रीय जनता दल आपके कथन के साथ है. कमंडल वादियों से लड़ने के लिए हम सब समाजवादी तैयार हैं. आगे की लड़ाई होगी, लड़ा जाएगा."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
क्या है पूरा मामला: ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बुधवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में रामचरितमानस के प्रति विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने रामचरितमानस को लेकर कहा था कि वो ग्रन्थ नफरत फैलाने वाला है. उनके बयान के बाद पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. इतना ही नहीं प्रोफेसर चंद्रशेखर ने गुरुवार को भी एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए रामचरितमानस को फर्जी पुस्तक करार दिया था.
वहीं जगदानंद सिंह ने शरद यादव के निधन पर कहा "हम लोग शपथ लिए हैं. आपके जाने के बाद भी राष्ट्रीय जनता दल कमंडल के सामने मंडल को कभी हारने नहीं देगा. हमारी सामाजिक न्याय की जो धारा है, समाजवाद की जो धारा है. डॉ राम मनोहर लोहिया से हमें सीख मिली है. इसके लिए स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर मृत्यु पर्यंत लड़ते रहे. आज लालू प्रसाद बीमारी की हालत में पड़े हुए हैं. हम लोगों के बीच से आज सामाजिक क्रांति के पुरोधा चले गए. अपने नेता के प्रति करोड़ों लोगों की तरफ से हम लोग श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं."