बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के बुलाए गए 'भारत बंद' को मिला तेजस्वी का साथ, RJD ने किया ये ऐलान

किसान संगठनों ने 8 दिसंबर (मंगलवार) को भारत बंद बुलाया है. इस बंद का तमाम विपक्षी पार्टियां समर्थन कर रही हैं. वहीं, बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने भी बंद का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है.

By

Published : Dec 6, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 7:12 PM IST

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटना:केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' बंद बुलाया है. इस बंद का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने समर्थन किया है. उन्होंने लिखा, 'भारत बंद को हमारा पूर्ण समर्थन और सक्रिय सहयोग है.'

इसके साथ ही आरजेडी ने कहा, 'राष्ट्रीय जनता दल 8 दिसम्बर को आहूत भारत बंद का समर्थन करता है. श्री तेजस्वी यादव जी के निर्देश अनुसार सभी पार्टी पदाधिकारी अपने क्षेत्र के किसान संगठनों एवं किसानों के सहयोग से भारत बंद को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी देकर राजद के संकल्प को मजबूत करने में अपना योगदान दें.'

तेजस्वी करेंगे पूरा सहयोग : RJD
आरजेडी के प्रधान सचिव आलोक कुमार मेहता के जारी बयान में कहा गया, 'राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बूापू की मुर्ति के समक्ष महागठबंधन के कृषि कानून विरोधी संबंधी संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. आरजेडी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह संकल्प लिया है कि केंद्र सरकार के थोपे गए तीन कृषि कानूनों का विरोध करेगी. ये कानून, जो देश के किसानों और कृषि मजदूरों से उनके खेत-खलिहान और कृषि अर्थव्यवस्था को छीनकर चंद चुने हुए उद्योगपतियों को सौंपने और उनका गुलाम बनाने की साजिश करते हैं. पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी.

आलोक मेहता ने लिखा, 'पार्टी ने संकल्प लिया है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती. आरजेडी किसानों के संघर्ष के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा. इस संदर्भ में पार्टी 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद का पूर्ण समर्थन करती है.'

Last Updated : Dec 6, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details