पटना: 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर सीबीआई की टीम के पहुंचने के साथ ही कार्यकर्ताओं की भीड़ भी इकट्ठा होनी शुरू हो गई है. आवास के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचकर सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी साजिश कर रही है और बार-बार लालू यादव को परेशान करने का कोशिश की जा रही है.
पढ़ें- CBI Questioning Rabri Devi: '30 सालों से छापेमारी हो रही है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगेगा'
बोले RJD कार्यकर्ता- 'BJP जानबूझकर कर रही परेशान': राबड़ी आवास के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जानबूझकर लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है. आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर आगे की राजनीति करना चाहती है.