बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी आवास पर जुटे समर्थक, अंदर पल-पल की गतिविधियों पर है लालू की नजर - Bihar assembly by-election

बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह से जारी है. इधर पटना में राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. वहीं लालू यादव अंदर मौजूद हैं और वो पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

दस सर्कुलर रोड आवास
दस सर्कुलर रोड आवास

By

Published : Nov 2, 2021, 12:22 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By-Election) की मतगणना (Counting Of Votes) आज हो रही है. इधर दस सर्कुलर रोड स्थितराबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद के समर्थकों का आना शुरू हो गया है. दो सीटों पर हुए उपचुनाव में राजद ने पूरी ताकत झोंक रखी है. तेजस्वी यादव खुद कुशेश्वरस्थान में मौजूद हैं. वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तारापुर में मौजूद हैं. इधर लालू यादव पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:भोरे-भोरे लाठी के साथ दिखे लालू यादव, बोले- जीत रहे दोनों सीट

तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दोनों प्रमुख दलों के बीच जमकर मुकाबला दिख रहा है. बेहद नजदीकी उतार-चढ़ाव भी हो रहा है. वहीं राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर लालू यादव और राबड़ी देवी मौजूद हैं. राजद के समर्थकों का राबड़ी आवास के बाहर आना शुरू हो गया है. आज सुबह मतगणना शुरू होने के तुरंत बाद लालू यादव ने यह दावा किया कि दोनों सीटें राजद जीतेगी.

देखें वीडियो

अब तक जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के अमनभूषण हजारी आगे चल रहे हैं. वहीं तारापुर सीट से राजद आगे चल रही है. वहीं तीसरे नंबर पर कुशेश्वरस्थान में लोजपा रामविलास है. जबकि कांग्रेस चौथे नंबर पर है. बता दें कि सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देशभर के 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था.

इसके अलावा तीन लोकसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हुई थी. जिसके नतीजे आज आएंगे. लोकसभा की दादर नागर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा सीटों के लिए चुनाव हुआ है. वहीं विधानसभा सीट की बात करें तो असम के पांच, बंगाल के चार, मध्य प्रदेश-हिमाचल प्रदेश और मेघालय में 3-3, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो और हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक सीट पर उपचुनाव हुए हैं. जिसके नतीजे आज आएंगे.

ये भी पढ़ें:'उपचुनाव के परिणाम आने के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक, उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details