बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर JDU में दो फाड़, प्रशांत किशोर के ट्वीट का RJD ने किया समर्थन - प्रशांत किशोर के खिलाफ बोलने से बच रहे JDU के नेता

प्रशांत किशोर का ट्वीट आरजेडी नेताओं को पसंद आने लगा है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्रशांत किशोर जी ने ट्वीट करके जो मुद्दा उठाया है वह देशहित में है. लेकिन नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के डर से बीजेपी की गोद में बैठे हुए हैं. इसलिये दबाव में आकर उन्होंने इस बिल का समर्थन किया है.

patna
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र

By

Published : Dec 10, 2019, 12:45 PM IST

पटना: सोमवार की बीती रात लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल पास हो गया. गृह मंत्री ने इस बिल पर चर्चा की जिसका जदयू ने भी समर्थन किया. लेकिन जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पार्टी के समर्थन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बिल के समर्थन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अब आरजेडी भी प्रशांत किशोर के समर्थन में उतर आई है.

प्रशांत किशोर का ट्वीट आरजेडी नेताओं को पसंद आने लगा है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्रशांत किशोर जी ने ट्वीट करके जो मुद्दा उठाया है वह देशहित में है. आरजेडी नेता ने कहा कि जब प्रशांत किशोर ने पार्टी को सुझाव दिया है तो अच्छा ही दिया होगा. लेकिन नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के डर से बीजेपी की गोद में बैठे हुए हैं. इसलिये दबाव में आकर उन्होंने इस बिल का समर्थन किया है.

रिपोर्ट देखिए

'नागरिकता संशोधन विधेयक देश के परिपेक्ष में'
इधर, जेडीयू के नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ बोलने से बच रहे हैं. जदयू नेता सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने इस बिल का समर्थन किया है. नागरिकता संशोधन विधेयक देश के परिपेक्ष में है और पार्टी भी पहले इस पर अपनी राय रख चुकी है. पार्टी विचार करके देखेगी कि हमारे राज्य में इस बिल को लेकर क्या कुछ होता है.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह

प्रशांत किशोर के खिलाफ बोलने से बच रहे JDU नेता
जय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी बिल को लेकर हर पार्टी की अपनी अलग-अलग राय होती है. सबको रहने का अधिकार है लेकिन कानून का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. प्रशांत किशोर के ट्वीट पर जय कुमार सिंह ने कहा कि उनका क्या नजरिया है वो तो हमें नहीं पता. लेकिन जब भी राष्ट्रीयता की बात होगी वहां जदयू हमेशा खड़ा नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- बोले पप्पू यादव- सत्ता में आने के 72 घंटो के भीतर बिहार में चालू होगी शराब

प्रशांत किशोर के ट्वीट पर मचा सियासी घमासान
बहरहाल नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है जिसका जदयू ने समर्थन किया है. अब यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा जिसके बाद कानून की मान्यता मिलेगी. लेकिन प्रशांत किशोर ने जिस तरह से ट्वीट किया है उससे पार्टी कटघरे में खड़ी हो गई है. अब देखना है नीतीश कुमार प्रशांत किशोर के ट्वीट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हैं या फिर सत्ता के लालच में इस बिल का स्वागत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details