बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दंगा प्रभावित इलाके में राहुल गांधी के दौरे पर बिहार में सियासत, BJP-RJD आमने-सामने - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राहुल गांधी ने दिल्ली में दंगा प्रभावित इलाके का दौरा किया. राहुल गांधी के दौरे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. भाजपा ने लेटलतीफी को लेकर राहुल पर वार किया है तो राजद ने बचाव किया है. तेजस्वी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप के स्वागत में गए लेकिन दंगा पीड़ित से मिलने तक नहीं गए. राहुल गांधी कम-से-कम उनसे मिल कर आंसू पोछने तो गए.

patna
patna

By

Published : Mar 4, 2020, 7:55 PM IST

पटना:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में दंगा प्रभावित इलाके का दौरा किया है. राहुल गांधी के इस दौरे पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने उनके लेटलतीफी पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं आरजेडी राहुल गांधी के बचाव में उतर गई है.

बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंसा प्रभावित इलाकों में दौरे को लेकर निशाना साधा है. प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि राहुल गांधी ने दंगा प्रभावित इलाके में जाने में बहुत देर कर दी है. मिथिलेश तिवारी ने आरोप लगाया कि जिसने जख्म दिया वही मरहम लगाने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः'जेपी आंदोलनकारियों की पेंशन बंद करे सरकार, सरकारी धन का हो रहा दुरुपयोग'

दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राहुल गांधी के बचाव में उतर गए हैं. उनका कहना है कि लोकतंत्र में कोई भी दंगा प्रभावित इलाके में जाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. तेजस्वी ने हिंसा के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उस समय सरकार क्या कर रही थी यह बताना चाहिए. उन्होंने सवाल खड़े किए कि आज तक जिम्मेदारी क्यों नहीं फिक्स हुई. इस हिंसा के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं इसका जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details