पटना: एनआरसी और सीएए को लेकर विभिन्न संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है. वहीं, इस बंद को बिहार में तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन किया है. आरजेडी के अलावा रालोसपा, वीआईपी और पप्पू यादव की पार्टी जाप ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया है.
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बारे में ईटीवी बारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर चल रहे विरोध में आरजेडी का समर्थन रहेगा. वहीं, इस बंद में आरजेडी की भी भागेदारी रहेगी. इससे पहले हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी बंद का समर्थन किया है. बता दें कि 29 जनवरी के बंद को इमारते शरिया ने भी समर्थन दिया है.
सड़क पर तमाम विपक्ष दल
नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी के खिलाफ तमाम विपक्षी दल लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज पहला मौका है जब इस मुद्दे पर तमाम विपक्षी दल और कई अन्य संगठन एक साथ खड़े दिख रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बिहार में लगातार हो रहा प्रदर्शन
बता दें कि केंद्र सरकार के जरिए लाए गए सीएए और एनआरसी के खिलाफ यह बंद बुलाई गई है. सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में कई सामाजिक संगठन बंद में शामिल हैं. पटना के सब्जीबाग, फुलवारीशरीफ और सूबे के कई जिले बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा में भी महिलाएं और बच्चे सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले को खास सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.