बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CM के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, नीतीश कुमार से मांग रहे इस्तीफा - rjd students protest over nitish kumar

छात्र आरजेडी नेता सृजन स्वराज ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. हर जगह गोलीबारी, लूट और चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं. इसीलिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

आरजेडी छात्र

By

Published : Oct 23, 2019, 11:25 PM IST

पटना: आरजेडी छात्र नेता ने प्रदेश में एनडीए सरकार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. साथ ही नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि बिहार सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है. उन्होंने आरोप यह भी लगाया कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन, पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. छात्रों ने इस विरोध के दौरान नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका.

सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
छात्र आरजेडी नेता सृजन स्वराज ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. हर जगह गोलीबारी, लूट और चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं. इसीलिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पटना में जलजमाव को लेकर भी सरकार पर जमकर तंज कसा है.

पेश है रिपोर्ट

नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
आरजेडी के छात्र नेता ने कहा कि सरकार के खिलाफ आंदोलन तब तक चलता रहेगा जबतक नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं दे देते. उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार मनमानी कर रही है, उससे लोगों की काफी परेशानी बढ़ी है. सृजन स्वराज ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा रिजल्ट में जिस तरह ओबीसी छात्रों के साथ अन्नाय हुआ है. उसको लेकर भी हमारी लड़ाई चलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details