बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा RJD, 9 अगस्त से चलाएगा सदस्यता अभियान - Nitish Kumar

रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजद सदस्यता अभियान क्रांति के रूप में शुरुआत करने जा रहा है. इसको लेकर प्रदेश के सभी पार्टी कार्यालयों में बैठक की जा रही है.

रामचंद्र पूर्वे

By

Published : Jul 27, 2019, 7:59 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि 9 अगस्त से पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है.

रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजद सदस्यता अभियान क्रांतिकारी रूप से शुरुआत करने जा रहा है. इसको लेकर प्रदेश के सभी पार्टी कार्यालयों में बैठक की जा रही है. राजद सभी स्तरों पर बैठक कर रहा है. राजद के सभी नेता अपने क्षेत्र में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे

नेतृत्व को लेकर संशय
बता दें कि राजद इन दिनों नेतृत्व के संकट से जूझ रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में राजद को करारी हाल मिली है. इससे पार्टी अंदरूनी कलह का भी सामना कर रहा है.

छात्र राजद ने किया प्रदर्शन
वहीं, राजधानी की सड़कों पर शनिवार को राजद की छात्र इकाई ने शिक्षा को लेकर विरोध मार्च निकाला और शहर में जमकर प्रदर्शन किया. पटना पुलिस ने उन्हें इनकम टैक्स के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने से रोका तो छात्र उग्र हो गए. राजद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details