बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंद समर्थकों ने राजेंद्र नगर के कुम्हरार गुमटी के पास रोकी ट्रेन, सरकार के विरोध में लगाए नारे - RJD stopped train in patna

बंद समर्थकों ने पटना के कुम्हरार गुमटी के पास ट्रेन रोककर जमकर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए. वहीं इस प्रदर्शन में शामिल राजद समर्थक उमेश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है.

RJD  stopped train near Kumharrar Gumti
बंद समर्थकों ने राजेंद्र नगर के कुम्हरार गुमटी के पास रोकी ट्रेन

By

Published : Dec 21, 2019, 10:46 AM IST

पटना:एनआरसी के विरोध में राजद के बिहार बंद का असर राजधानी की सड़कों पर सुबह से ही दिखने लगा है. वहीं बंद समर्थकों ने पटना के राजेंद्र नगर के कुम्हरार गुमटी के पास रेल रोक कर बंद को सफल बनाने के लिए रेल रोक दी.

कुम्हरार गुमटी के पास रोकी ट्रेन
बंद समर्थकों ने पटना के कुम्हरार गुमटी के पास ट्रेन रोककर जमकर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए. वहीं इस प्रदर्शन में शामिल राजद समर्थक उमेश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है. जिसका विरोध राजद कर रहा है.

पटना में बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेन

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: नागरिक संसोधन कानून के समर्थन में शहर के युवाओं ने निकाला समर्थन मार्च

सरकार के विरोध में लगाए नारे
बता दें कि एनआरसी के विरोध में राजद की ओर से शनिवार को बिहार बंद बुलाया गया है. इसी क्रम में बंद समर्थकों ने अहले सुबह ही पटना के चौक-चौराहों पर आगजनी प्रदर्शन कर बंद का समर्थन किया. तो दूसरी ओर पटना के कुम्हरार गुमटी के पास रेल रोककर जमकर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details