पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर जवाब मांगा था कि विधायकों की निधि से जो दो करोड़ रुपए सरकार ले रही है. वह किस मद में खर्च होंगे. इसका ब्योरा विधायकों के पास होना चाहिए और साथ ही विधायकों की मर्जी से उनके विधानसभा क्षेत्र में ही यह राशि खर्च होनी चाहिए. तेजस्वी के पत्र का जवाब ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने दिया. जिस पर राजद ने सवाल खड़े किए हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आखिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पत्र का जवाब मुख्यमंत्री ने खुद क्यों नहीं दिया. वह खुद साहस नहीं कर सके और यही कारण है कि विजेंद्र यादव से उन्होंने जवाब भिजवाया है.
मृत्युंजय तिवारी , आरजेडी प्रवक्ता ये भी पढ़ें:सावधान: हवा में 10 मीटर आगे तक फैल सकता है कोरोना वायरस, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें
राजद नेता ने बताया कि विजेंद्र यादव के पत्र से स्पष्ट है कि सरकार विधायकों की निधि के दो करोड़ रुपए कहां खर्च होंगे .यह नहीं बताने वाली है. लेकिन यही तो हमारा सवाल है कि जब आपने पहले विधायक निधि से पैसे लिए थे. उसका आज तक कोई हिसाब नहीं मिल पाया. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था अत्यंत लचर है और एक बार फिर विधायक निधि से लिए गए करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जाएंगे. इसलिए मुख्यमंत्री को खुद आगे आकर इस बात का जवाब देना चाहिए कि क्यों विधायक निधि से लिए गए पैसे का हिसाब सरकार विधायकों को नहीं देती. सरकार को यह बताना चाहिए कि यह पैसे कहां खर्च हो रहे हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था में इससे क्या बेहतरी होगी.