बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD प्रवक्ता का उपमुख्यमंत्री पर तंज, कहा- झूठ बोलने में ट्रंप से आगे हैं सुमो - etvbharat

विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तेजस्वी यादव पर तंज कसते नजर आए. उन्होंने तेजस्वी पर अवैध संपत्ति का आरोप लगाया है. इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर हमला किया.

राजद

By

Published : Jul 25, 2019, 2:17 AM IST

पटना: बिहार में सियासत इन दिनों फिर से गर्म हो गई है. पक्ष-विपक्ष दोनों एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तेजस्वी यादव पर तंज कसते नजर आए. उन्होंने तेजस्वी पर अवैध संपत्ति का आरोप लगाया. इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला. राजद प्रवक्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं.

चित्तरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता

'झूठ बोलते हैं सुमो'
राजद प्रवक्ता ने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह झूठ बोलने में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को भी पीछे छोड़ दिया है.उत्तर बिहार के लोग बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं और उन्हें इस समय में लालू परिवार याद आता है. वह लगातार जिस तरह से लालू यादव के परिवार पर बयानबाजी करते हैं, ये गलत है. प्रवक्ता गगन ने कहा कि सुशील मोदी के बयान को जनता नोटिस नहीं करती है. जनता भी समझ गई है कि वह सिर्फ और सिर्फ लालू नामा जपते रहते हैं.

सुमो का तेजस्वी पर आरोप
बता दें कि बुधवार को विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 29 साल की उम्र में तेजस्वी यादव ने 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई है. कहीं ना कहीं यही लोग बिहार में समाज में गैर बराबरी फैला रहे हैं. इसी को लेकर राजद के नेता सुशील मोदी पर बयान बाजी करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details