बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डबल इंजन की सरकार के बाद भी बिहार को क्यों नहीं मिल रहा विशेष राज्य का दर्जा- RJD - JDU

आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एनडीए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर राजनीति करती है. केंद्र में बीजेपी की सरकार है फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है.

रणविजय साहू
रणविजय साहू

By

Published : Jun 6, 2021, 7:33 PM IST

पटनाःनीति आयोग (NITI Aayog) की रिपोर्ट आने के बाद बिहार की सियासत तेज हो गयी है. जेडीयू (JDU) इस रिपोर्ट का हवाला देकर केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है. वहीं, विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है. इसी कड़ी में आरजेडी विधायक (RJD MLA) रणविजय साहू ने राज्य और केंद्र सरकरा पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ेंः नीति आयोग की रिपोर्ट पर विशेषज्ञ ने कहा- सरकार को सभी इंडिकेटर्स पर गंभीरता से करना होगा विचार

इरादा मजबूत नहीं होने से विकास नहीं हुआ
विधायक रणविजय साहू ने कहा 'नीतीश कुमार पिछले 16 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान प्रदेश के सभी क्षेत्रों की स्थिति बद से बदतर हुई है. छात्र पढ़ाई के लिए, युवा रोजगार के लिए और मरीज इलाज के लिए भटक रहा है. बिहार में आधारभूत संरचना की जरूरत है, लेकिन सरकार का इरादा मजबूत नहीं होने के कारण यहां का विकास नहीं हो रहा है.'

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार की JDU ने PM मोदी से की मांग, बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा

उन्होंने कहा कि केंद्र में भी पिछले 7 साल से एनडीए की ही सरकार है. फिर भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. एनडीए (NDA) की ओर से डबल इंजन सरकार का दावा तो किया जाता है, लेकिन जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details