पटनाः आरजेडी ने बिहार विधानसभा के विशेष सत्र को 2 दिन बढ़ाने की मांग की है. आरजेडी नेता आलोक मेहता ने सदन के अंदर एनपीआर और सीएए पर बहस कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार सदन में स्पष्ट करे की वो राज्य में सीएए लागू नहीं करेगी.
RJD ने की विशेष सत्र को और 2 दिन बढ़ाने की मांग, कहा- CAA और NPR पर हो सदन में परिक्षण - पटना की खबर
आरजेडी नेता आलोक मेहता ने कहा कि सरकार बोल रही थी राज्य में सीएए और एनपीआर लागू नहीं होगा. जबकि इस पर जदयू और बीजेपी के अलग-अलग मत हैं. इसलिए सदन में इसका परिक्षण हो जाए.
पटना
सत्र बढ़ाने की मांग
आलोक मेहता ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के लिए जो विशेष सत्र बुलाया गया है, हम पूरी तरह उसके समर्थन में हैं. साथ ही साथ एनपीआर और सीएए पर भी बहस होनी चाहिए. विशेष सत्र की अवधि 2 दिन और बढ़ानी चाहिए. ताकि एनपीआर और एनआरसी को लेकर चर्चा हो सके और इस पर वोटिंग भी हो.
सदन में हो परिक्षण
आलोक मेहता ने कहा कि सरकार बोल रही थी राज्य में सीएए और एनपीआर लागू नहीं होगा. जबकि इस पर जदयू और बीजेपी के अलग-अलग मत हैं. इसलिए सदन में इसका परिक्षण हो जाए.