बीजेपी के पोस्टर में राम के रूप में दिखे मोदी पटनाःगृह मंत्री अमित शाह आज पटना पहुंच रहे हैं और उनके आगमन से पहले बीजेपी की कार्यकर्ताओं ने पटना के सड़कों पर एक पोस्टर लगाया है. जिसमेंनरेंद्र मोदीको राम के रूप में दिखाया गया है, जबकि अमित शाह को उनके भक्त हनुमान के रूप में दिखाया गया है. इसको लेकर बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है. पोस्टर को लेकर राजद ने बीजेपी पर तंज कसा है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस आदमी को हनुमान के रूप में दिखाने की कोशिश का गई है, उन्होंने देश को किस तरह से बर्बाद किया है वह देश की जनता जान रही है.
ये भी पढ़ेंःAmit Shah in Bihar : बिहार दौरे पर अमित शाह, 'मिशन 40' का करेंगे आगाज
विपक्षी एकता पूरे देश में मजबूतः राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विपक्षी एकता पूरे देश में मजबूत हो गई है. अब इनका राज खत्म होने वाला है, तो तरह-तरह के हथकंडे यह लोग अपना रहे हैं जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है लगातार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, संविधान सुरक्षित नहीं है युवाओं को रोजगार देने के जो वायदे किए गए थे वह पूरा नहीं किया गया है. जिस रामराज की बात वह करते थे निश्चित तौर पर वह सब कुछ नहीं दिख रहा है.
"अगर बीजेपी इस तरह का पोस्टर जारी कर रही है तो कहीं ना कहीं ये भगवान राम का अपमान है. अब बीजेपी की पूरी तरह से लंका समाप्त होने वाली है और अगले चुनाव में पता चल जाएगा कि धर्म के नाम पर जो राजनीति वह कर रहे हैं, उसे भारत की जनता स्वीकार नहीं कर सकती है, यह सब भारतीय जनता पार्टी का ढोंग है और अब यह ढोंग ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. जिस रामराज की बात की जाती है वैसा कुछ नहीं दिख रहा है"- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
राजद के लोग करते हैं राम का अपमानः वहीं, इस पोस्टर पर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि कार्यकर्ताओं में श्रद्धा है. कार्यकर्ता ने देखा है किस तरह से अपने देश को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने किया है. उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण भी अगर हो रहा है तो उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी है, राजद के लोग लगातार राम का अपमान कर रहे हैं उनके मंत्री रामचरितमानस को लेकर जो बयान दिया और उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पूरे देश के लोगों ने देखा है कि किस तरह से लगातार भगवान राम का अपमान राजद के लोग कर रहे हैं.
"अगर कोई कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को राम के रुप में देखना चाहता है, तो उसमें कहीं कोई बुराई नहीं है आज देश जितना आगे बढ़ रहा है, दुनिया में जितना भारत की चर्चा हो रही है सब कुछ नरेंद्र मोदी की बदौलत है. अगर नरेंद्र मोदी को राम के रूप में कोई कार्यकर्ता देख रहा है तो फिर राष्ट्रीय जनता दल को पेट में दर्द क्यों होती है. आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार बनी जिसमें गरीब गुरबा दलित पीड़ित शोषित सब को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है"- नितिन नवीन, बीजेपी विधायक