पटना: सिवान में राजद विधायक हरिशंकर यादव के विवादित बयान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने प्रतिक्रिया दी (RJD Statement on MLA Harishankar Yadav) है. राजद ने कहा है कि समय आने पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बारे में फैसला करेगा. इसलिए पार्टी के नेताओं को सब्र रखना चाहिए और राष्ट्रीय नेतृत्व पर भी भरोसा रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- RJD विधायक का बड़ा बयान: 'अगर हिना शहाब राज्यसभा जाने को हों तैयार तो लालू यादव की औकात नहीं की रोक लें..'
राजद विधायक हरिशंकर यादव ने कहा था कि इस बार राज्यसभा चुनाव में हिना साहब को पार्टी का प्रत्याशी बनने से खुद लालू यादव भी नहीं रोक सकते. उनके इस बयान के बाद राजद नेताओं ने कहा है कि इस बारे में सही समय पर शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि उन्होंने हरिशंकर यादव का बयान नहीं सुना है, लेकिन इतना तय है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सही समय पर इस बारे में फैसला करेगा.
आपको बता दें कि राजद विधायक हरिशंकर यादव दिवंगत शहाबुद्दीन के खासम खास माने जाते हैं. वे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चित रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने जिस तरह से लालू यादव को लेकर बयान दिया है, उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं. आपको बताएं कि राजद प्रदेश कार्यालय में आज संत रविदास जयंती के मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता श्याम रजक, वृषण पटेल और उदय नारायण चौधरी समेत अन्य नेताओं ने उनकी फोटो पर माल्यार्पण किया.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP