बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मांझी और सहनी को RJD से ऑफर वाली बात अफवाह, लेकन उन्हें खुद फैसला लेना चाहिए' - बिहार इलेक्शन रिजल्ट

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि मांझी और सहनी को आरजेडी की ओर से ऑफर देने वाली बात महज अफवाह है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. लेकिन उन्हें भी जनादेश का सम्मान करना चाहिए और जनादेश महागठबंधन के पक्ष में दिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Nov 13, 2020, 9:44 PM IST

पटना: एक तरफ एनडीए सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है. एनडीए में शामिल बीजेपी हम और वीआईपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अपनी सहमति भी दे दी है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल को अब भी मांझी और सहनी का इंतजार है. इशारों ही इशारों में राजद दोनों पार्टियों को जनादेश के सम्मान की सलाह दे रही है.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन मीडिया में चल रही ऐसी खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मांझी और सहनी को आरजेडी की ओर से ऑफर देने वाली बात महज अफवाह है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. लेकिन यह बात सच है कि बिहार की जनता ने जनादेश महागठबंधन के पक्ष में दिया है.

देखें वीडियो

'खुद निर्णय लें मांझी और सहनी'
चितरंजन गगन ने कहा कि मांझी काफी परिपक्व नेता और साहनी भी अनुभवी है. वे जनादेश को समझने वाले नेता हैं. इसलिए उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए कि जनादेश किसके साथ है और खुद निर्णय लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details