पटना:दिल्ली चुनाव को लेकर जेडीयू में एक ओर जहां एनडीए के स्टार प्रचारकों की सूची से प्रशांत किशोर का नाम गायब है. वहीं, अब पवन वर्मा के पत्र के बाद विपक्षी दलों ने तंज कसना शुरू कर दिया है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि दोनों नेताओं को सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है.
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 स्टार प्रचारकों में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को शामिल नहीं किया गया है, जो कि गलत है. इसके पीछे एकमात्र वजह ये है कि इन दोनों ने पार्टी से अलग स्टैंड अपनाया. वहीं, वशिष्ठ नारायण सिंह पवन वर्मा के पत्र पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट ये भी पढ़ें: वर्तमान वित्तीय वर्ष में 3 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य, न्यूनतम मूल्य 18 रुपये सुनिश्चित
स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर
दिल्ली चुनाव को लेकर जेडीयू में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर सवाल खड़ा किया है. पवन वर्मा ने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जताई है. स्टार प्रचारकों की सूची में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के नाम नहीं होने पर आरजेडी ने भी निशाना साधा है. वहीं, पवन वर्मा के पत्र पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि जब बिहार में गठबंधन बेहतर ढंग से चल रहा है तो उसका यदि कहीं विस्तार होता है तो इसमें हर्ज क्या है.