बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में हत्या को RJD ने बताया मॉब लिंचिग, बचाव में उतरी BJP - etv bharat

बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि इस घटना की जानकारी सरकार को है और इस पर उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. जो भी कानून अपने हाथ में लेगा उसे सजा जरूर मिलेगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 19, 2019, 2:26 PM IST

पटना:छपरा में चोरी के आरोप में हुए तीन लोगों की हत्या पर विपक्ष ने सरकार पर मॉब लिंचिग का आरोप लगाया है. आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि इस सरकार की यही हकीकत है. इन्हें छपास की बीमारी है और यहां यही संभव है.

बचाव में उतरी BJP
वहीं, इसके जवाब में बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि इस घटना की जानकारी सरकार को है और इस पर उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. जो भी कानून अपने हाथ में लेंगे उन्हें सजा जरूर मिलेगी.

नेताओं के बयान

RJD पर किया पलटवार
बीजेपी विधायक ने कहा कि इस विषय पर आरजेडी को बोलने का कोई हक नहीं है. जनता ने उनके कार्यकाल में भी कानून व्यवस्था को देखा है. उस सरकार में लोगों का कैसा हाल था वो सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है, जब लोग जागरूक हो जाएंगे तो ऐसी घटनाएं बंद हो जाएंगी.

'जनता को है सरकार पर भरोसा'
इधर, बीजेपी के मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. यहां की जनता को सरकार पर पूरा भरोसा है. मामले में कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें सजा जरूर मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details