पटनाः बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रहा है, लेकिन अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ही सवाल खड़े किए हैं. संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक की कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी से मिलने की बात कही है. इसके बाद प्रदेश में इस पर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि गृह विभाग बीजेपी के खाते में नहीं देने की वजह से पार्टी नीतीश कुमार पर दबाव बना रही है. वहीं, बीजेपी पूरे मामले पर सफाई देने में लगी है.
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पूर्वी चंपारण में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और इस मामले को लेकर डीजीपी से मिलने की बात कही है. संजय जायसवाल ने सोशल साइट्स पर अपने पोस्ट में रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं होने का जिक्र करते हुए लिखा है कि मोतिहारी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अक्षम सिद्ध हो रहा है और पूरे मामले में डीजेपी से मिलकर कानून व्यवस्था के बारे में बात करूंगा. संजय जायसवाल के सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट से बिहार में सियासत शुरू हो गई है.