बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोई सुरक्षित नहीं, भगवान भरोसे बिहार की जनता- RJD - राजद के प्रदेश प्रवक्ता का बयान

मुंगेर में भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती काराया गया है. इस मामले को लेकर राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.

RJD प्रदेश प्रवक्ता
RJD प्रदेश प्रवक्ता

By

Published : Jan 27, 2021, 2:11 PM IST

पटना: मुंगेर में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शम्सी को गोली मारने के बाद एक बार फिर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. बिहार की जनता पूरी तरह अपराधियों के हवाले कर दी गई है. अब सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है.

'बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता को गोली मारने की खबर मिली है जो अत्यंत दुखद है. अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. बिहार में अब कोई सुरक्षित नहीं है. यहां तक कि जदयू, बीजेपी और राजद के कोई नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. यहां आम लोगों को पूरी तरह अपराधियों के हवाले कर दिया गया है. सुशासन के तमाम दावे पूरी तरह फेल हो चुके हैं और नीतीश कुमार की अब कोई नहीं सुनता है. बिहार सरकार बीजेपी के हवाले है और बिहार के लोगों को पूरी तरह अपराधियों के हवाले कर दिया गया है'.- शक्ति यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने सिर और पेट में मारी गोली

बता दें कि बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सीको अपराधियों ने गोली मारी दी है. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती काराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी जगजीवन राम कॉलेज (जेआरएस) में प्रोफेसर भी हैं. सुबह 11 बजे वह कॉलेज में व्याख्यान देने जा रहे थे. इसी दौरान कॉलेज परिसर में ही उन्हें गोली मार दी गयी. अजफर शम्सी के बेटे असद शम्सी ने बताया कि एक ऑटो में सवार तीन-चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अजफर को दो गोली लगी है. इसमें से एक गोली उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी है, वहीं दूसरी गोली पेट में लगी है.

ये भी पढ़ें:'राजनीति में अभी नाबालिग हैं संतोष निराला, जेडीयू ने जिलाध्यक्ष बना दिखा दी औकात'

विरोधी नेताओं से विवाद
पुलिस जांच कर रही है कि इसके पीछे क्या वजह है. वैसे असद का कहना है कि जगजीवन राम कॉलेज में प्रिंसिपल से पिता का विवाद चल रहा था. यही नहीं अजफर शम्सी मजदूर यूनियन संघ (आईटीसी) के अध्यक्ष भी हैं. विरोधी नेताओं से विवाद रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details