पटनाःअपने-अपने नेताओं से बयान बाजी करवाकर एक दूसरे पर दबाव बनाने की रणनीति के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता बयान दे रहे हैं कि महागठबंधन में सब ठीक है. सीट बंटवारे का फार्मूला तय हो चुका है. मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस राजद और वाम दल के बीच सब कुछ तय हो चुका है और बहुत जल्द हम इसकी घोषणा करेंगे.
सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के नेता भले ही जो बयान दे रहे हों, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अंदर सब ठीक है. इस बात की पुष्टि राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी की है. राजद नेता ने कहा कि सब कुछ तय हो चुका है. बहुत जल्द सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी.
कांग्रेस के हिस्से में होंगी 60 सीटें
ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक राजद अपने कोटे की 150 सीटों में से समाजवादी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को एडजस्ट करेगा. इधर कांग्रेस अपने हिस्से की 60 सीटों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एडजस्ट करेगी. इसके अलावा 20-25 सीट वामदल और वीआईपी के हिस्से में करीब 8 से 10 सीटें आ सकती हैं.
बयान देते राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी सभी के साथ चल रहा तालमेल
बता दें कि सीटों के औपचारिक ऐलान से पहले आरजेडी सभी घटक दलों से मुलाकात कर माकूल फार्मुला जुटाने में लगी है. महागठबंधन में इस बार लंबे समय के बाद राजद के साथ वामदल भी चुनाव लड़ेंगे. राजद और कांग्रेस के अलावा सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा होंगे.