बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD के प्रवक्ता डॉ. रामानुज प्रसाद हुए कोरोना पॉजिटिव, पटना AIIMS में भर्ती - राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रामानुज प्रसाद

राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रामानुज प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गये. तेज बुखार आने पर उन्हें शुक्रवार को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया.

प्रदेश प्रवक्ता
प्रदेश प्रवक्ता

By

Published : May 8, 2021, 11:03 PM IST

Updated : May 9, 2021, 6:38 AM IST

पटना: बिहार में लॉकडाउन के बावजूद रोजाना हजारों लोग कोरोनाकी चपेट में आ रहे हैं. राजद के तेज तर्रार प्रवक्ता सह विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद कोरोना पॉजिटिव हो गए. दो दिन से बुखार आने का कारण उन्हें पटना के एम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती किया गया था.

बता दें कि शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके चलते आनन-फानन में उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती किया गया. जहां आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने खोली पोल 'सांसद फंड वाली एंबुलेंस' से बालू की ढुलाई करवा रहे रूडी

वहीं, राजद के प्रवक्ता डॉ. रामानुज प्रसाद ने बताया कि तबीयत ठीक नहीं है. डॉ. रामानुज प्रसाद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी होने पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शीघ्र ही उनके स्वस्थ होने की कामना की है.

Last Updated : May 9, 2021, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details