पटना: देश आज आजादी की वर्षगांठ मना रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में भी झंडोत्तोलन हुआ. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों और राज्य के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
रामचंद्र पूर्वे ने RJD प्रदेश कार्यालय पर फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई - RJD state president Ramchandra Purve
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन हुआ. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों और राज्य के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
इस मौके पर बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव आलोक मेहता समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में भारत माता की जय के नारे लगाये.
वीर सपूतों को किया नमन
इस मौके पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि आज के दिन हम उन तमाम स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिये कुर्बानी दी. उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्र देश में कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कटक तक सभी जाति धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे, यही हमारी शुभकामना है.