पटनाःतीन कृषि कानूनों (Three Farm Laws) के विरोध में सड़क पर उतरे राजद कांग्रेस और वाम दल के नेताओं ने आज डाक बंगला चौराहा जाम किया. हालांकि इसमें कांग्रेस की उपस्थिति मात्र सांकेतिक रूप से दिखी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की गैरमौजूदगी का असर भी साफ नजर आया. सबसे ज्यादा संख्या में वाम दलों के नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. डाकबंगला चौराहे पर आंदोलन में सक्रिय भूमिका में वरिष्ठ राजद नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) दिखे.
ये भी पढ़ेंःनहीं है भारत बंद का असर, विपक्ष को नहीं मिल रहा किसानों का साथ- BJP
पटना में किसानों के समर्थन में जुटे राजद कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने डाक बंगला चौराहे को कई घंटों तक जाम रखा. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आज पार्टी के कार्यकर्ताओं को आंदोलन के दौरान नियंत्रित करते दिखे.
'हम लगातार तीनों काला कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. बिहार में तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पहले ही किसानों की कमर तोड़ दी थी. उन्होंने बाजार समिति की व्यवस्था ध्वस्त कर दी थी और गर्व से कहते हैं कि सबसे पहले हमने बिहार में इसे लागू किया. लेकिन उन्होंने किसानों को किसी काबिल नहीं छोड़ा है. यही वजह है कि किसान आंदोलन करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते.'- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद