पटनाः बिहार को कार्मिक मंत्रालय ने सुशासन सूचकांक में 15वां और नीति आयोग ने विकास के मामले में 28 वां स्थान दिया है. रिपोर्ट जारी होते ही एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लालू प्रसाद यादव ने जहां नीति आयोग और सुशासन सूची को लेकर नीतीश कुमार को घेरते हुए ट्वीट किया. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार खुद से ही अपनी पीठ थपथपाती है.
'विधि सम्मत राज्य चलाना ही सुशासन'
सुशासन की परिभाषा बताते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि अराजकता से बचाना और कानून से विधि सम्मत राज्य चलाना ही सुशासन है. इस मामले में बिहार फिसड्डी होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां हर तरफ अराजकता है. पिछले दिनों स्टेशन के पास बैंक में दिनदहाड़े हुई डकैती सुशासन पर सवाल खड़े करता है.