बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD जिलाध्यक्षों की सूची जारी, जगदानंद बोले- लिस्ट में 90 प्रतिशत नए चेहरे

आरजेडी ने पार्टी संगठन में 45% आरक्षण लागू किया है, जिस कारण संगठन में व्यापक फेर-बदल होने के आसार पहले ही लगाए गए थे. जारी जिलाध्यक्षों की सूची में 90 फीसदी नए चेहरे शामिल हैं.

आरजेडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आरजेडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Feb 7, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 8:19 PM IST

पटना:आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी के जिलाध्यक्षों की सूची जारी की. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्षों की सूची में 90 फीसदी नए चेहरे शामिल हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पुराने जिला अध्यक्षों को प्रमोट करके राज्य समिति में जगह दी जाएगी.

हालांकि, पटना जिला अध्यक्ष की अभी घोषणा नहीं हुई है. आरजेडी ने पार्टी संगठन में 45% आरक्षण लागू किया है. जिस कारण संगठन में व्यापक फेर-बदल होने के आसार पहले ही लगाए गए थे. दरअसल, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी ऐसे लोगों को सामने लाना चाहती है जो चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए जमीन तैयार कर सकें. आरजेडी के सभी जिलाध्यक्षों की पहली बैठक 9 फरवरी को बुलाई गई है.

RJD जिलाध्यक्षों की सूची

ये भी पढ़ें: नीतीश पर बरसे तेजस्वी, बोले- गंदगी तो साफ हो नहीं रही, कैसे बनाएंगे स्मार्ट सिटी

तेजस्वी का हो रहा था इंतजार
बता दें कि दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को ही दिल्ली से पटना लौटे हैं. आरजेडी तेजस्वी का इंतजार कर रही थी. उनके लौटने के बाद अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details