जगदानंद सिंह, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आज खुलकर नीतीश कुमार के समर्थन में दिखे. आजकेंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबेने नीतीश को लेकर कहा की उन्हे विपक्षी एकता के मुहिम में कुछ नहीं मिलने वाला है. इसको लेकर जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का उंगली पकड़कर ही बिहार में बीजेपी आगे बढ़ी. जब आज नीतीश बीजेपी के साथ नहीं है तो उनको लेकर तरह तरह की बात की जाती है.
ये भी पढ़ें- JDU Meat Bhaat Party: 'नीतीश के शासनकाल में बिहारी बने शराबी, लीगल नोटिस से डरेंगे नहीं'- सम्राट
''नीतीश कुमार में जो क्षमता है उसका इस्तेमाल कर वो देश भर में विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं, तो बीजेपी को मिर्ची लग रही है. नीतीश कुमार में कार्य करने की क्षमता है. पूरी क्षमता के साथ वह देश में काम कर रहे हैं. बीजेपी इससे घबरा गई है, यही कारण है कि बीजेपी के लोग नीतीश कुमार को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं.''- जगदानंद सिंह, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष
जगदानंद के निशाने पर बीजेपी: वहीं, जगदानंद सिंह ने बिहार में जातीय जनगणना को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि जातीय गणना का विरोध कौन लोग कर रहे हैं? यह वही लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि समाज की सभी जातियों की गणना ठीक ढंग से हो. उन्हें लगता है कि अगर सब कुछ सामने आ जाएगी तो उनकी जमीन बिहार से खिसक जाएगी. यही कारण है कि जातीय गणना का विरोध कुछ लोग कर रहे हैं.
''जो आर्थिक सर्वेक्षण राज्य सरकार करवाना चाह रही है, उसको हम लोग करवाएंगे. मामला अभी कोर्ट में है. कोर्ट में क्या होता है? उसके बाद ही सरकार द्वारा कुछ कहा जाएगा. लेकिन इतना तो जरूर है कि राज्य की जनता पूरी तरह से समझ गयी है कि जातीय गणना पर रोक किसने लगायी है. किस तरह का काम कुछ लोग बिहार में कर रहे हैं. समय आने पर वैसे लोगों को जनता वोट के माध्यम से जवाब देने का काम भी करेगी.''- जगदानंद सिंह, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष
अश्विनी चौबे ने क्या कहा था? : बता दें कि अश्विनी चौबे ने कहा था कि नीतीश कुमार आजकल भाषणों में भी अपने आपको पीएम मानने लगे हैं. अपने को पीएम मान लेने पर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. ये ख्वाब उनका कभी पूरा नहीं होगा. यह मुंगेरी लाल का हसीन सपना है, उन्होंने कहा था कि नीतीश जी के बड़े भाई (लालू प्रसाद) कहते हैं कि उनके पेट में दांत है और इस बार इनका वह दांत खट्टा होनेवाला है.