पटनाःमंगलवार को राबड़ी आवास में आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh On Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बात की. जहां पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता ने तेजस्वी प्रसाद यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) को अपना नेता मान लिया है. अगले 30 सालों तक तेजस्वी बिहार की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंःतेजस्वी के हाथ RJD की कमान! पार्टी ने तमाम नीतिगत फैसलों के लिए किया अधिकृत
जगदानंद सिंह ने वर्तमान सरकार पर तंज करते हुए करते हुए कहा कि 'तकनीकी रूप से भले ही कोई सरकार बना ले. लेकिन जनता तेजस्वी को सीएम बना चुकी है'. उन्होंने ये भी कहा कि आज की मीटिंग में हम लोगों ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया और आगे भी करते रहेंगे. वहीं, विधान परिषद में सीट शेयरिंग पर माले की तरफ से आ रही नाराजगी के मुद्दे पर जगदानंद सिंह ने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि उनकी नाराजगी मीडिया के सामने है, हमारे साथ वह बिल्कुल खुश हैं.
'भले ही टैक्निकली कोई सीएम बन गया हो, लेकिन जनता तो तेजस्वी को ही अपना सीएम मान चुकी है. तेजस्वी की ताजपोशी तो सात साल पहले ही हो गई थी. राष्ट्रीय जनता ने जो सदस्यता अभियान शुरू किया था, उसकी भी समीक्षा की गई. जिन छोटे लोगों ने पार्टी को मजबूत बनाया, हम उनके बड़कपन को उनके दरवाजे पर जाकर सैल्यूट करते हैं. पार्टी हमेशा उनके विकास के बारे में सोचती है. लालू यादव की लड़ाई जो संप्रदायिकता और गरीबी के खिलाफ है, बिहार के विकास के लिए है, वो आगे भी चलती रहेगी. तेजस्वी यादव इसको आगे बढ़ा रहे हैं, अपने साथ चलने वाले साथियों को भी वो तैयार कर रहे हैं. पार्टी और मजबूत ढ़ग से काम करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी