बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अगले 30 सालों तक बागडोर संभालेंगे तेजस्वी, बिहार की जनता ने माना अपना नेता' - patna latest news

बिहार में तेजस्वी यादव के हाथ आरजेडी की कमान आने की चर्चा पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि ताजपोशी तो सात साल पहले ही हो चुकी थी, अब तो तेजस्वी पार्टी को आगे ले जाने की पूरी तैयारी भी कर रहे हैं.

लालू यादव व अन्य
लालू यादव व अन्य

By

Published : Jun 1, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 10:15 AM IST

पटनाःमंगलवार को राबड़ी आवास में आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh On Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बात की. जहां पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता ने तेजस्वी प्रसाद यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) को अपना नेता मान लिया है. अगले 30 सालों तक तेजस्वी बिहार की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी के हाथ RJD की कमान! पार्टी ने तमाम नीतिगत फैसलों के लिए किया अधिकृत

जगदानंद सिंह ने वर्तमान सरकार पर तंज करते हुए करते हुए कहा कि 'तकनीकी रूप से भले ही कोई सरकार बना ले. लेकिन जनता तेजस्वी को सीएम बना चुकी है'. उन्होंने ये भी कहा कि आज की मीटिंग में हम लोगों ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया और आगे भी करते रहेंगे. वहीं, विधान परिषद में सीट शेयरिंग पर माले की तरफ से आ रही नाराजगी के मुद्दे पर जगदानंद सिंह ने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि उनकी नाराजगी मीडिया के सामने है, हमारे साथ वह बिल्कुल खुश हैं.

'भले ही टैक्निकली कोई सीएम बन गया हो, लेकिन जनता तो तेजस्वी को ही अपना सीएम मान चुकी है. तेजस्वी की ताजपोशी तो सात साल पहले ही हो गई थी. राष्ट्रीय जनता ने जो सदस्यता अभियान शुरू किया था, उसकी भी समीक्षा की गई. जिन छोटे लोगों ने पार्टी को मजबूत बनाया, हम उनके बड़कपन को उनके दरवाजे पर जाकर सैल्यूट करते हैं. पार्टी हमेशा उनके विकास के बारे में सोचती है. लालू यादव की लड़ाई जो संप्रदायिकता और गरीबी के खिलाफ है, बिहार के विकास के लिए है, वो आगे भी चलती रहेगी. तेजस्वी यादव इसको आगे बढ़ा रहे हैं, अपने साथ चलने वाले साथियों को भी वो तैयार कर रहे हैं. पार्टी और मजबूत ढ़ग से काम करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

आपको बता दें कि आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भविष्य के तमाम नीतिगत फैसलों के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने तेजस्वी यादव के लिए सभी फैसले से सहमत होने का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर सभी विधायकों व नेताओं ने अपने-अपने हाथ उठाकर सहमति जताई. कहा जाए तो बैठक में एक तरह से तेजस्वी की ताजपोशी कर दी गई. बैठक के बाद जगदानंद सिंह ने इस बात पर पूरी तरह मुहर भी लगा दी कि तेजस्वी ही पार्टी को आगे ले जाएंगे और वो इसकी पूरी तैयारी भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें -RJD विधानमंडल दल की बैठक खत्म, जातीय जनगणना और पार्टी की मजबूती रहा मुख्य मुद्दा

जातीय जनगणना पर भी हुई चर्चाः दरअसल, राजद की इस मीटिंग का सबको इंतजार था. लंबे समय बाद इस मीटिंग में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने विचारों को रखा. इस दौरान पार्टी को और मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया गया. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक भी होने वाली है. इसे लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी शुरू से ही मुखर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विभिन्न मंचों पर जातीय जनगणना कराने की मांग प्रमुखता से उठाते रहे हैं. यही वजह है अब आगे इस तरह के तमाम मुद्दे पर तेजस्वी को अपने विवेक से विचार करने के लिए पार्टी की ओर से अधिकृत कर दिया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Jun 1, 2022, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details