पटनाः लालू यादव के मनाने के बाद जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) 58 दिन बादबाद मंगलवार को राजद कार्यालय पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव उन्हें साथ लेकर आये थे मीडिया से उन्होंने दूरियां बना रखा तेजस्वी यादव ने साफ साफ कहा जगदानन्द सिंह को कोई पहचान नही सकता. आज जगदानन्द सिंह कार्यालय में सभी चीजों को देखा कार्यालय में चारो तरफ घूमकर व्यवस्था का जायजा लिया. काफी दिनों बाद आये जगदानन्द जब कार्यालय से वापस जाने लगे तो पत्रकारों ने उनसे कुछ पूछना चाहा लेकिन जगदानन्द सिंह राजद के टोपी पहने थे. टोपी के तरफ इशारा करके कह दिया कि वो राजद में है.
यह भी पढ़ेंःलालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मिले जगदानंद सिंह, दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत
58 दिन बाद राजद कार्यालय पहुंचे जगदानंद सिंह:भले ही जगदानंद सिंह कुछ भी नही बोले हों लेकिन जिस तरह टोपी दिखाया उससे सब कुछ स्पष्ट हो गया कि जो गीले शिकवे थे वो दूर हो गया है और अब वो पार्टी के संगठन को देखनेफिर से कार्यालय आ गए है. आज भले ही जगदानन्द सिंह मीडिया से दूरी बनाए रखे हो लेकिन जल्द ही वो सब कुछ साफ कर देंगे कि इतने दिनों वो कार्यालय क्यों नही आये क्या विवशता थी.
राजनीतिक गलियारे में ऊहापोह की स्थितिः बता दें कि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पूरे 58 दिन से राजद कार्यालय नहीं गए थे. कयास लगाया जा रहा था जगदानंद सिंह राजद से नाराज चल रहे थे. इसी सिलसिले में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से जगदानंद सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की थी. दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई थी. पिछले डेढ़ महीने से आरजेडी कार्यालय नहीं जाने और मंलवार को अचानक राजद कार्यालय पहुंचने से राजनीतिक गलियारे में ऊहापोह की स्थिति हो गई है.
नीतीश की नजदीकी बढ़ते ही बनाने लगे दूरीः जगदानंद सिंह के राजद कार्यालय नहीं जाने के राजनीति में बदलाव की बयार बह रही थी. सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की नजदीकियों का साइड इफेक्ट अब बिहार की सियासत में दिखने लगा है. जैसे-जैसे नीतीश लालू से नजदीक गए, वैसे-वैसे जगदानंद सिंह की दूरियां बढ़ती गई. जगदानंद सिंह ने आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी खुद को किनारा कर लिया था. लेकिन दिल्ली में लालू प्रसाद से मुलाकाता के बाद मंगलवार को रादज कार्यालय पहुंचने से एक बार फिर चर्चा शुरू हो चुकी है.
ये भी पढे़ंः हाथ पकड़कर जगदानंद सिंह को RJD कार्यालय ले गए तेजस्वी, 58 दिन से थे नदारद