पटना:आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने केंद्र सरकार (Jagdanand Singh On Central Government) और बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है. गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि देश की बड़ी-बड़ी संस्थाएं निर्दोष को भी दोषी बना देती हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों की यह स्वभाविक प्रक्रिया है कि यह संस्थाएं किसी को भी फंसाकर दोषी बना देती है और जब कोई बीजेपी ज्वाइन कर लेता है तो वह सभी आरोपों से मुक्त हो जाता है.
ये भी पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव: बोले जगदानंद सिंह- 'कीजिए इंतजार.. राजद कल करेगा उम्मीदवारों का ऐलान'
"जब कोई बीजेपी ज्वाइन कर लेता है तो वह सभी आरोपों से मुक्त हो जाता है. आज सत्ता में बैठे हुए लोगों की आदत आरोप लगाने की है. सर्वोच्च न्यायालय ने भी माना कि लालू प्रसाद के पास कोई अवैध धन नहीं है, बीजेपी की आदत विधान और संविधान के खिलाफ जाने की है. गुजरात में जांच करने के बाद इन लोगों ने ही अल्पसंख्यक समाज को दंगाइ कहा था. दंगा का दोषी एक षड्यंत्र के तहत बनाया गया था"- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
'कांग्रेस देश में एक मजबूत विपक्ष':बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को पुराने मामले में इंवॉल्व करना, विपक्ष को परेशान करना और राज्यों में सरकार को बदल देना इनका राजनीतिक विद्वेष देश के सामने साबित है. कांग्रेस आज अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रही है. एक मजबूत विपक्ष देश में है. जगदानंद सिंह ने कहा कि यह अपनी खूबियों के साथ शासन करना नहीं चाहते बल्कि विपक्ष को कमजोर साबित करके, यह खुद को मजबूत दिखाते हैं.
जातीय जनगणना पर क्या बोले जगदानंदः वहीं, जातीय जनगणना के मसले पर जगदानंद सिंह ने कहा कि जब जातीय जनगणना की बात हुई, तो इनका कहना था कि हम जातीय जनगणना करा करके विद्वेषण नहीं फैलाना चाहते. तो फिर फौज में यह सवाल क्यों उठा रहे हो. 4 साल की नौकरी के बाद जब उनको हटाओगे तो बेरोजगार कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सरकार जाति इसलिए पूछ रही है कि वह जब छटनी करे तो गरीबी के दलदल में फंसे लोगों को निकाल दे.